बनारस: बीएससी नर्सिंग की परीक्षा में एक फर्जी अभियार्थी गिरफ्तार

एसजीपीजीआई की ओर से  आयोजित बीएससी नर्सिंग की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में सॉल्वर पकड़ा गया। जौनपुर के खासनपुर निवासी अनुराग मौर्य वाराणसी के बच्छावं स्थित पूर्णोदय महिला महाविद्यालय में दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था। संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस लखनऊ की ओर से 26 दिसबंर को बीएससी नर्सिंग की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी।

इसके लिए बनारस में पूर्णोदय महिला महाविद्यालय को भी केंद्र बनाया गया था। दूसरी पाली में परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी प्रांजल की जगह परीक्षा में जौनपुर जिले के खासनपुर निवासी अनुराग मौर्य बैठा था। जांच के दौरान इसका खुलासा होने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

केंद्र पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने अनुराग को गिरफ्तार किया। महिला महाविद्यालय के निदेशक श्रीकांत सिंह की तहरीर पर रोहनिया पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में अनुराग मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here