इंदौर: पुलिस ने प्यूमार्क कॉलोनी से भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी

पुलिस ने दो मकानों में दबिश देकर लाखों रुपये की शराब जब्त की है। आरोपियों ने मकानों को ही शराब के गोदाम के रूप में बना रखा था। लंबे समय से यहां शराब को संग्रह करके सप्लाय किया जा रहा था। रातभर पुलिस इन मकानों की रैकी करती रही और सुबह जैसे ही इन मकानों में वाहन से शराब लोडिंग कर ले जाई जा रही थी तो पुलिस ने जब्त कर ली। वाहन चालक भाग गए।

इंदौर जिले की शिप्रा पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि एक्रोपॉलिस कॉलेज के पास प्यूमार्क कॉलोनी में अवैध शराब का भंडारण किया हुआ था। पुलिस को इसकी सूचना मिली थी। इस पर अलग-अलग टीमें रात से ही यहां आकर बैठ गई। अलसुबह यहां लोडिंग वाहन से शराब लाई गई। इसे देखते ही पुलिस ने घेराबंदी की लेकिन पुलिस को देख चालक भाग गया। कुछ शराब भी वाहन में ही रह गई। जिस गोदाम से शराब लोडिंग की जा रही थी, वहां 127 पेटी देशी शराब मिली, जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये है। जिस मकान में शराब मिली वह किसी जोगिंदरसिंह का है और राजकुमार ने किराए से लिया है। राजकुमार को आरोपी बनाया जाएगा। मकान मालिक से भी पूछताछ होगी। पुलिस ने इसी कॉलोनी के मकान नंबर 12-डी से 10 पेटी अवैध शराब जब्त की।  बताया जा रहा है कि प्यूमार्क एक टाउनशिप है, जो शहर से दूर है, लेकिन यह पॉश कालोनी बताई जा रही है। यहां ज्यादातर नौकरीपेशा और व्यापार करने वाले लोग रहते हैं। आरोपियों ने इसलिए यहां शराब छिपाई, ताकि पुलिस को भनक नहीं लगे, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस यहां पहुंची। लोडिंग वाहन लेकर भागे आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। जिस व्यक्ति ने मकान किराए पर लिया है उसकी भी खोजबीन की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here