पीएफआई पर तो पाबंदी लगा दी, लेकिन आरएसएस पर क्यों नहीं: शफीकुर्रहमान

अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सपा से संभल के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने इस बार आरएसएस पर निशाना साधा है। सांसद ने पीएफआई पर लगाए गए प्रतिबंध को झूठा प्रोपेगेंडा बताया है। गुरुवार को दिए बयान में सांसद ने कहा कि उनकी जानकारी के हिसाब से पीएफआई गलत कार्यों में शामिल नहीं है।उस पर भाजपा ने साजिश के तहत प्रतिबंध लगाया है। सांसद ने कहा कि पीएफआई पर तो पाबंदी लगा दी है, लेकिन आरएसएस पर पाबंदी क्यों नहीं लगाई गई है। आरएसएस मुसलमानों के साथ जुल्म करती है। आगे कहा कि धर्म संसद में मुसलमानों के लिए जहर उगला गया था। उससे साफ है नफरत बढ़ाने का काम करती है।सांसद ने आगे कहा कि भाजपा मुसलमानों को खौफजदा कर रही है। इसलिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। पीएफआई एक राजनैतिक दल है। अन्य दलों की तरह ही वह भी काम करती है। वह मुल्क के गद्दार नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here