52 क्विंटल मीठा जहर !

मुजफ्फरनगर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुरकाजी के भैंसरहेड़ी ग्राम से 52 क्विंटल नकली मावा (खोया) पकड़ कर उसे जमीन में दबवा दिया है। जहरीला खाद्य पदार्थ पकड़ने की यह बड़ी उपलब्धि है। दीपावली तथा अन्य त्यौहारों पर विभाग छापामारी कर अपमिश्रित खाद्य पदार्थ रोकता रहा है।

प्रश्न है क्या भैंसरहेड़ी के छापे से यह काला धंधा रुक गया है? ऐसा हरगिज नहीं है। खतौली, शाहपुर, बुढ़ाना इलाकों में बड़े पैमाने पर नकली मावा बनाया और बेचा जाता हैं। खतौली से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में प्रतिदिन नकली खोया दिल्ली जाता है किन्तु कोई रोकथाम नहीं होती। यह खेल बारहों महीने चलता है। क्या स्वास्थ्य विभाग को इसकी भनक नहीं है? केवल त्यौहारों पर ही छापामारी करने से जन स्वास्थ से खिलवाड़ नहीं रुक सकता। इसके लिए पूरे साल अभियान चलाने की जरूरत है ताकि मिठाई के नाम पर जनता को ज़हर न खाना पड़े।

गोविन्द वर्मा
संपादक ‘देहात’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here