आतंकी संगठन एसएफजे की हरियाणा के सीएम को धमकी- 3 जून को ना चलाएं कोई ट्रेन

सिख फॉर जस्टिस के जनरल काऊंसिल आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर ऑडियो जारी कर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज को धमकी दी है। ऑडियो में पन्नू ने कहा कि 3 जून को हरियाणा में कोई ट्रेन नहीं चलेगी और यदि इसको लेकर कोई विवाद होता है तो उसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री और गृह मंत्री की होगी।

 इससे पहले पन्नू ने ऑप्रेशन ब्लू स्टार की 38वीं बरसी पर कॉल देते हुए कहा था कि 5 जून को हरियाणा के ऐतिहासिक करनाल, कुरुक्षेत्र और नाडा साहिब गुरुद्वारों में ङ्क्षभडरांवाले की अरदास की जाएगी। उसने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि भिंडरांवाले की तस्वीरों, खालिस्तानी झंडों पर प्रतिबंध न लगाएं। पन्नू ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज बेवजह खालिस्तान पे्रमियों से विवाद न बढ़ाएं, क्योंकि हरियाणा ऐतिहासिक तौर पर पंजाब का ही हिस्सा रहा है। 

इसलिए अगर यह विवाद बढ़ाया गया तो यह ङ्क्षहसक रूप ले सकता है। उसने कहा कि हरियाणा को खालिस्तान बनाने के लिए रैफरैंडम की तारीखों का ऐलान 6 जून को अमृतसर से किया जाएगा।  5 जून को अरदास से पहले प्रदेश के ऐतिहासिक गुरुद्वारों में संगत को खालिस्तान से संबंधित सामग्री बांटी जाएगी। पन्नू ने कहा कि खालिस्तान देश के लिए जो प्रदेश चिन्हित किए गए हैं  उनमें पंजाब और हरियाणा के  अलावा यू.पी. के सिख बहुल क्षेत्र शामिल हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here