बड़ौत: क्रिकेटर सौरभ का भारतीय टीम में चयन, बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे टेस्ट

ऑलराउंडर क्रिकेटर सौरभ कुमार का चयन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ है। सौरभ के चयन से बागपत में खुशी की लहर है। सौरभ का परिवार मूल रूप से मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना क्षेत्र के गांव बिटावदा का निवासी है। उनका परिवार 30 वर्ष पूर्व गांव छोड़कर बागपत के बड़ौत के आजाद नगर में रहने लगा था। इसके बाद 2006 में परिवार मेरठ में शिफ्ट हो गया।

काफी समय तक सौरभ ने बड़ौत, बागपत में ही क्रिकेट खेला है। शहीद शाहमल क्रिकेट एकेडमी के संचालक एवं कोच प्रतीक तोमर ने सौरभ के भारतीय टीम में चयन पर खुशी का इजहार किया है। बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने अभी तीन दिन पहले ही भारत ए की ओर से बांग्लादेश ए के खिलाफ छह विकेट झटके थे। इस शानदार प्रदर्शन की मदद से भारत ए ने दूसरे और आखिरी टेस्ट में बांग्लादेश ए को पारी और 123 रन से हरा दिया। इस प्रदर्शन के साथ ही सौरभ ने बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू हो रही श्रृंखला के लिए भारतीय टेस्ट टीम में रविंद्र जडेजा की जगह भी बना ली।

रविवार को टीम की घोषणा हुई जिसमें सौरभ कुमार का नाम शामिल किया गया। उनके चयन के बाद मेरठ, मुजफ्फरनगर के अलावा बागपत के बड़ौत में भी खुशी का माहौल देखा गया। वह बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं और लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज हैं।

उत्तर प्रदेश के इस क्रिकेटर का खेल के लिए प्यार इससे समझ सकते हैं कि उन्होंने क्रिकेटर बनने का सपना पूरा करने के लिए इंडियन एयरफोर्स की नौकरी भी छोड़ दी। 2015 में एयरफोर्स की नौकरी छोड़कर वह उत्तर प्रदेश से क्रिकेट खेलने लगे। फिलहाल सौरभ का परिवार राजनगर में रह रहा है। सौरभ दो भाई और एक बहन हैं। बड़ा भाई गौरव एयरफोर्स में कार्यरत है। मां ऊषा रानी गृहणी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here