बरेली-मथुरा रोड अब कहलाएगा नेशनल हाईवे

मथुरा-बरेली मार्ग अब नेशनल हाईवे कहलाएगा। लोक निर्माण विभाग बरेली जिले में इस रोड के करीब 25 किलोमीटर के हिस्से को अगले महीने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) को हैंडओवर कर देगा। केंद्र से निर्देश मिलने के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसे एनएच 530-बी नाम दिया गया है। 

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हरबंश सिंह ने बताया कि बताया कि दो साल पहले ही इस संबंध में आदेश आ गया था। तभी से इसकी प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए कई सर्वे होने थे। दोनों विभागों के बीच कई बिंदुओं पर सहमति बननी थी। अब यह प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। बरेली जिले में इस रोड के करीब 25 किलोमीटर हिस्से को पीडब्ल्यूडी अगले महीने एनएचएआई को हस्तांतरित कर देगा। एनएच बनने के बाद मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। 

एनएचएआई अपने मानकों के मुताबिक रोड़ के चौड़ीकरण, फ्लाईओवर और बाईपास बनाने का काम शुरू करेगा। टनकपुर से बरेली, बदायूं, कासगंज, हाथरस और मथुरा होते हुए भरतपुर तक जाने वाले इस रोड के कई हिस्सों को पहले ही एनएचएआई को दिया जा चुका है। बरेली-बदायूं के बीच यह मार्ग अभी तक लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के पास है। हस्तांतरण के बाद इस रोड के सभी काम एनएचएआई को कराने हैं। इसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी एनएचएआई की ही होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here