गुरुग्राम : निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों को डाक द्वारा भेजा जाएगा चालान

गुरुग्राम। तेज गति से होने वाले सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने तैयारी कर ली है। गोल्फ कोर्स रोड पर जीएमडीए ने वाहन गति जांच कैमरे लगाए हैं। इन कैमरों को जीएमडीए के नियंत्रण कक्ष से जोड़ा गया है। निर्धारित गति से तेज वाहन चलाने वालों पर जुर्माना लगाकर चालान घर भेजा जाएगा। परीक्षण के तौर पर इसे शुरू किया गया है। सफल होने पर पूरे जिले में कैमरे लगाए जाएंगे।

गोल्फ कोर्स रोड पर यातायात संकेतक नहीं हैं। इससे वाहन बिना किसी रुकावट के चलते रहते हैं। इसका फायदा उठाकर चालक निर्धारित 50 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक गति से वाहन चलाते हैं। तेज गति के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, जिसमें कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है। इन हादसों को रोकने के लिए जीएमडीए ने गोल्फ कोर्स रोड पर गति जांच कैमरे लगाए हैं। यह कैमरे अंडरपास समेत ऐसे स्थानों पर लगाए हैं, जहां अक्सर वाहनों की रफ्तार निर्धारित गति से अधिक हो जाती है। तेज गति इन कैमरों के जरिये नियंत्रण कक्ष में बैठे अधिकारी देख लेंगे और वाहन चालक का जुर्माना बनाकर वाहन रजिस्ट्रेेशन के वक्त दिए गए पते पर चालान भेज देंगे। इस चालान में वाहन की फोटो के साथ उसकी गति भी दर्शाई जाएगी।
परीक्षण के तौर पर गोल्फ कोर्स रोड पर यह कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षण पूरा होते ही शहर के अन्य स्थानों पर भी यह कैमरे लगाकर वाहनों की गति जांच की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here