मतदान से पहले पुलिस-प्रशासन ने शिवपाल यादव को बदायूं से निकाला बाहर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव पर रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती को अपशब्द कहने और द्वेष फैलाने के आरोप में एफआईआर की गई थी। अब सोमवार को शाम उन्हें पुलिस-प्रशासन ने बाहरी व्यक्ति बताते हुए बदायूं जिले की सीमा से बाहर कर दिया। पुलिस टीम उन्हें कासगंज जिले की सीमा पर छोड़कर आई।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव करीब एक महीने से अपने भतीजे पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की कोठी पर रह रहे थे। उनका बेटा आदित्य यादव सपा का उम्मीदवार है। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की ओर से सोमवार को दोपहर उन्हें एक नोटिस दिया गया। जिसमें जिला छोड़ने के लिए कहा गया था।

इसके बाद शाम के समय उन्हें पुलिस टीम कासगंज जिले की सीमा तक अपने साथ ले गई और छोड़कर लौट आई।विज्ञापनसपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को जिले के बाहर भेज दिया गया है। निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन है कि चुनाव प्रचार थमने के बाद कोई भी बाहरी व्यक्ति जिले में नहीं रहेगा। इसके तहत उन्हें नोटिस दिया गया था। – आलोक प्रियदर्शी, एसएसपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here