बरेली: बस से उतरे पीठासीन अधिकारी, सड़क पर रखी ईवीएम, चालक से बोले- अब आगे बढ़ाकर देख

बरेली के हाफिजगंज में सोमवार को पोलिंग पार्टी लेकर जा रहे बस चालक और पीठासीन अधिकारी में कहासुनी हो गई, जिससे बीच सड़क पर हंगामा हो गया। गुस्साए पीठासीन अधिकारी ईवीएम और वीवीपैट लेकर बस से नीचे उतर गए। मशीनें बस के आगे रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इससे हाफिजगंज बाईपास पर भीड़ एकत्र हो गई। पुलिसकर्मी व पोलिंग पार्टी के अन्य सदस्यों ने पीठासीन अधिकारी को समझाया। अधिकारियों से बात करने के बाद पीठासीन अधिकारी बस में बैठकर रवाना हुए। 

जिले में मंगलवार को मतदान होना है। इसके लिए सोमवार को परसाखेड़ों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। एक बस पोलिंग पार्टी को लेकर जा रही थी, जिस पर वाहन संख्या 237 लिखा हुआ था। चालक ने हाफिजगंज बाईपास चौराहे पर बस को रोक दिया। उसमें बैठे पोलिंग पार्टी के सदस्य जलपान करने के लिए दुकानों से खरीदारी करने लगे। इसी बीच एक पीठासीन अधिकारी और बस चालक के बीच कहासुनी हो गई।

 ‘अब आगे बढ़ाकर देख’
गुस्साए पीठासीन अधिकारी ईवीएम के बक्सों को लेकर बस से उतर गए। बस के आगे मशीन को रखकर चालक से कहने लगे अब बस आगे बढ़ाकर देख। हंगामा होता देख हाफिजगंज बाईपास पर दुकानदार व राहगीर एकत्र हो गए। भीड़ के बढ़ता देख बस के अंदर बैठे पोलिंग पार्टी के सदस्य व पुलिसकर्मी बाहर निकल आए। उन्होंने पीठासीन अधिकारी को समझाया। इसके बाद अधिकारियों से फोन पर बात भी कराई गई। 

अधिकारियों को पीठासीन अधिकारी ने बताया कि वह बूथ संख्या 192 का पीठासीन अधिकारी है। उसका बूथ 100 मीटर पीछे रह चुका है। बस चालक ने उन्हें नहीं उतरा। पूरे क्षेत्र में घूमने के बाद बस चालक उतारने की बात कर रहा है। बस चालक कह रहा था कि वह चार्ट के हिसाब से चल रहा हैं। बस में बैठे एक पुलिसकर्मी ने बस चालक से कहा कि बूथ से पहले बस रोकने का कोई आदेश नहीं है। बाईपास चौराहे पर करीब 20 मिनट तक हंगामा चला। बाद में पीठासीन अधिकारी बस में बैठकर रवाना हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here