डेढ़ अरब आबादी वाले देश का प्रधानमंत्री होने के नाते मोदी सभी जगह सम्मान पाने के हकदार: सैम पित्रोदा

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के अमेरिकी दौरे पर 21 जून को रवाना होने वाले है। यात्रा के दौरान वह अमेरिकी संसद  की संयुक्त बैठक को  संबोधित करेंगे।  मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर यहां बसे भारतवंशियों में बड़ा उत्साह है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन उनके कार्यकाल के दौरान अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा के लिए व्हाइट हाउस में पीएम मोदी की मेजबानी करने वाले हैं।यात्रा से पहले मोदी को कांग्रेस नेता का समर्थन मिला है।  

प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी यात्रा से पहले कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने उनकी तारीफ़ की है।  पित्रोदा ने कहा कि सबसे बड़ी आबादी वाले देश के प्रधानमंत्री सभी जगह सम्मान के हकदार है, उन्हें इस पर गर्व है। अमेरिका में उनके स्वागत की तैयारियां देख मुझे ख़ुशी हो रही है, क्योंकि तमाम वैचारिक मतभेदों के बावजूद वह मेरे भी प्रधानमंत्री है। 

हर जगह सम्मान का हकदार

पित्रोदा ने एक समाचार समूह को दिए इंटररव्यू में कहा “उनका स्वागत हो रहा है क्योंकि वह भारत के प्रधानमंत्री हैं। इसलिए नहीं कि वह भाजपा के प्रधानमंत्री हैं। इन दो चीजों को अलग रूप में देखा जाना चाहिए।” उन्होंने कहा, “1.5 अरब की आबादी वाले देश का प्रधानमंत्री हर जगह सम्मान का हकदार हैं और मुझे इस पर गर्व है। मैं इसे लेकर नकारात्मक नहीं हूं।”

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष – 

बता दें कि सैम पित्रोदा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रेजिडेंट है। इन दिनों वह राहुल गांधी की अमेरिकी यात्रा का जिम्मा संभाल रहे है।इससे पहले कई मौकों पर वह पीएम मोदी की आलोचना कर चुके है ।एक दिन पहले ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ सालों में सत्ता और धन सिर्फ कुछ लोगों तक ही सीमित हो गया है। पिछले नौ सालों में भारत में ध्रुवीकरण किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here