बंगाल: सीबीआई ने SSC घोटाले में पार्थ चटर्जी के करीबी को गिरफ्तार किया

शिक्षक घोटाला मामले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तार के बाद अब सीबीआई उत्तर बंगाल (सिलिगुड़ी) पहुंच गई। बुधवार को सीबीआई के करीब 10 से 12 अधिकारियों ने उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के कुलपति सुबीरेश भट्टाचार्य के आवास और दफ्तार पर छापा मारा और उनसे पूछताछ की। 

दूसरी ओर, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई एक टीम कोलकाता के बांसद्रोणी स्थित उनके फ्लैट पहुंची। फ्लैट में कोई नहीं मिला। सीबीआई ने उस फ्लैट पर नोटिस चस्पाकर उसे सील कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 10 बजे केंद्रीय टीम सिलीगुड़ी पहुंची। एक टीम कुलपति के कार्यालय पहुंची, तो दूसरी टीम कुलपति के आवास पर गई। सुबीरेश से पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान कुलपति कार्यालय के कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए है। किसी को बाहर नहीं जाने दिया गया। सीबीआई ने यूनिवर्सिटी के पूर्व रजिस्ट्रार दिलीप रॉय और डिप्टी रजिस्ट्रार स्वप्न रक्षित को भी तलब किया है। उल्लेखनीय सुबीरेश भट्टाचार्य एसएससी के पूर्व अध्यक्ष हैं।

दो पूर्व सलाहकारों को कोर्ट ने भेजा जेल
शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में गिरफ्तार एसएससी के पूर्व सलाहाकार शांति प्रसाद सिन्हा और पूर्व अध्यक्ष अशोक साहा को बुधवार को अलीपुर स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए। इससे पहले दोनों ही 14 दिनों तक सीबीआई हिरासत में थे। उल्लेखनीय है कि शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्वमंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी 31 अगस्त तक जेल में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here