बंगाल: अभिषेक बनर्जी की भाभी मेनका को ईडी का समन, सोमवार को तलब किया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी की भाभी मेनका गंभीर को भी पूछताछ के लिए तलब किया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को शुक्रवार (2 सितंबर) को कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके साल्ट लेक स्थित ईडी के कार्यालय में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है, जबकि उनकी भाभी मेनका गंभीर को 5 सितंबर को जांच एजेंसी के नई दिल्ली कार्यालय में तलब किया गया है।

केंद्रीय एजेंसी ने मेनका गंभीर को कोयला तस्करी घोटाले में दूसरी बार तलब किया है। हालांकि मेनका गंभीर ने ईडी के समन को चुनौती देते हुए दिल्ली की एक अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

मुख्यमंत्री ममता ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर एक रैली को संबोधित करते हुए तंज कसा था कि अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा नरूला को तलब करने के बाद केंद्रीय एजेंसियां उनके दो साल के बच्च को भी समन जारी कर सकती हैं।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मूल रूप से नवंबर 2020 में मामला दर्ज करके कोयला तस्करी मामले की जांच अपने हाथ में ली थी। बाद में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए ईडी को जांच प्रक्रिया में शामिल किया गया था।

अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा नरूला बनर्जी से दोनों एजेंसियों ने घोटाले के सिलसिले में एक से अधिक बार पूछताछ की है।

रुजिरा से मुख्य रूप से उनके दो बैंक खातों के बारे में पूछताछ की गई, जिसमें से एक कथित तौर पर लंदन में और दूसरा बैंकॉक में है। उनसे बैंकॉक स्थित बैंक खाते के बारे में विशेष रूप से पूछताछ की गई, जहां हावड़ा स्थित चार्टर्ड एकाउंटेंट नीरज सिंह द्वारा धन हस्तांतरित किया गया था। नीरज इस समय फरार है।

ईडी के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय रुपये को थाई बहत में बदलने के बाद ट्रांसफर किया गया पैसा भारत के एक बैंक खाते से था।

इसके अलावा उनसे कुछ मोबाइल स्क्रीनशॉट के बारे में भी पूछताछ की गई जो एजेंसी ने कोयला तस्करी घोटाले में अन्य संदिग्धों के सेलफोन से बरामद किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here