बंगाल: राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर राज्यपाल ने चिंता व्यक्त की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की ओर से पैगंबर मोहम्मद के बारे में की गयी कथित विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को नमाज के बाद बंगाल के हावड़ा समेत देश के कई इलाकों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने विरोध प्रदर्शन के बाद राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस समस्या से सख्ती से निपटने और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। वहीं अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की तरफ से भी बंगाल हिंसा को लेकर बयान सामने आया है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बंगाल में क़ानून व्यवस्था की कोई स्थिति नहीं है। क़ानून की स्थिति वहां रोज़ बिगड़ती जा रही है। ये हालत नाज़ुक है। इसको और नाज़ुक होने का अवसर न दिया जाए। 

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सत्ता हासिल करने के लिए टीएमसी और बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिकता ला दी। भारत सरकार ने नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। स्थिति तनावपूर्ण है और कोई भी नेता गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी न करे। बंगाल में शांति और सौहार्द के माहौल को बहाल किया जाए। इसके अलावा राज्यसभा चुनाव को लेकर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि राज्यसभा उच्च सदन है, लेकिन बीजेपी अपना बहुमत स्थापित करना चाहती है और इसके लिए वे देश की संस्थाओं की कुर्बानी दे रहे हैं। इसलिए खरीद-फरोख्त हो रही है। हम हरियाणा और महाराष्ट्र में स्थिति देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here