बंगाल: पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को आज मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया जाएगा

शिक्षक भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी साथी अर्पिता मुखर्जी को शुक्रवार को तीसरी बार चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर अर्पिता कार में जोर-जोर से रोने लगीं और बेहोश हो गईं। नीचे उतारा गया तो सड़क पर ही बैठ गईं। इसी दौरान पार्थ ने मीडिया से कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है।

पार्थ-अर्पिता से जुड़े बड़े अपडेट्स

  1. ED ने रायगंज से TMC विधायक कृष्णा कल्याणी को भी शिक्षक भर्ती घोटाले में नोटिस भेजा है। उनकी कंपनी कल्याणी शॉल्वेक्स पर इस घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।
  2. अर्पिता ने कबूल कर लिया है कि पार्थ उनके फ्लैट्स में कैश रखते थे, लेकिन इतना ज्यादा कैश की उम्मीद अर्पिता को नहीं थी।
  3. ED अर्पिता और पार्थ को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। इसमें सोने की अंगूठी समेत कई चीजों पर सवाल होंगे। इस अंगूठी पर अंग्रेजी में P लिखा है।
  4. विधायक माणिक भट्टाचार्य ने तबीयत खराब होने का हवाला देकर शुक्रवार को ED के सामने पेश होने से इनकार कर दिया। घोटाले के समय वे वेस्ट बंगाल स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (WBSS) के चेयरमैन थे।

पार्थ ने 5 दिन बाद खाना खाया
ED सूत्रों ने बताया कि पार्थ चटर्जी शनिवार को हुई गिरफ्तारी के बाद 5 दिन तक केवल ग्रीन टी और बिस्कुट लेते रहे। उन्होंने बुधवार रात को दाल-रोटी खाई थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें गुरुवार को मंत्री पद से हटा दिया था। उन्हें पार्टी से भी निलंबित कर दिया गया है।

रियल एस्टेट से जुड़े दस्तावेज भी मिले
गुरुवार शाम उनके चिनार पार्क और नयाबाद के फ्लैटों की भी तलाशी ली गई। सूत्रों के मुताबिक इन जगहों से 2 रियल एस्टेट से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। जांच में सामने आया है कि शिक्षक भर्ती घोटाले से मिली रकम रियल एस्टेट में लगाई जा रही थी।

120 करोड़ रुपए का है शिक्षक भर्ती घोटाला
ED ने 25 जुलाई को PMLA कोर्ट में दायर हलफनामे में कहा था कि यह घोटाला 120 करोड़ रुपए का है। इसमें सिर्फ टीचर्स रिक्रूटमेंट के पैसे हैं। अभी ED की टीम 15 जगह और छापे मार सकती है।


1. ममता बनर्जी- पार्थ ने अगर गलती की है और उसे उम्रकैद भी होगी, तो मुझे फर्क नहीं पड़ने वाला है। हमने उन्हें कैबिनेट से हटा दिया है। बाकी जानकारी पब्लिक में अभी नहीं दी जा सकती है।

2. अभिषेक बनर्जी- पार्थ चटर्जी मामले में अब तक हुआ जो है, उस पर हमारी नजर थी। हमने उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। अगर वे निर्दोष साबित होते हैं तो पार्टी में वापसी होगी।

अर्पिता के कबूलनामे के बाद बढ़ीं पार्थ की मुश्किलें
ED सूत्रों के मुताबिक अर्पिता ने अब तक उसके फ्लैट से मिले 50 करोड़ रुपए की नगदी के बारे में पहली बार चुप्पी तोड़ी। अर्पिता ने गुरुवार को जांच एजेंसी के सामने कबूल किया कि ये सारे पैसे पार्थ के हैं, लेकिन कितने हैं यह जानकारी नहीं है। ED अर्पिता के बयान को ही आधार बनाकर पार्थ के खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here