शाह से मिलने के बाद बोले बंगाल के एलजी- जल्द ही उजाला होगा

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक पारा जबरदस्त तरीके से चढ़ा हुआ है। राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान जबरदस्त हिंसा हुई थी। इस हिंसा में 20 लोगों के मारे जाने की खबर है। इसके अलावा दावा किया जा रहा है कि जब से राज्य में पंचायत चुनाव का बिगुल बजा है, तब से कई लोगों की मौत हो चुकी है। इन सब के बीच आज पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद उन्होंने उम्मीद जताई है कि सुबह से ठीक पहले का अंधेरा होगा। उन्होंने कहा कि जल्द उजाले की उम्मीद है। 

सुरंग के अंत में रोशनी होगी

अपने बयान में सीवी आनंद बोस ने कहा कि सबसे अंधकारमय समय भोर से ठीक पहले का होता है। सुरंग के अंत में रोशनी होगी। उन्होंने कहा कि आज मुझे जो एकमात्र संदेश मिला वह यह है कि अगर सर्दी का मौसम आता है तो क्या वसंत बहुत पीछे रह सकता है? आने वाले दिनों में अच्छा होगा। राज्यपाल ने अमित शाह को पंचायत चुनावों पर एक रिपोर्ट भी सौंपी है। राज्यपाल ने ग्रामीण चुनावों की पृष्ठभूमि में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद एक रिपोर्ट तैयार की है। राज्यपाल ने शनिवार को मतदान के दौरान विभिन्न स्थानों, मुख्य रूप से उत्तरी 24 परगना जिले का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया था। 

भाजपा का आरोप

भाजपा ने आरोप लगाया कि राज्य में पंचायत चुनावों के दौरान केंद्रीय बलों को ‘जानबूझकर’ तैनात नहीं किया गया। इसपर, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं थी कि यदि केंद्रीय बलों को तैनात किया जाता, तो हिंसा नहीं होती। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि यदि संवेदनशील स्थानों पर केंद्रीय (सशस्त्र पुलिस) बलों को तैनात किया जाता, तो इतनी हिंसा नहीं होती तथा लोगों ने बिना किसी भय के स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया होता। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here