बेंगलुरु: बारिश के कारण अंडरपास में वाहन के डूबने से महिला की मौत

रविवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में जमकर बारिश हुई। सड़कों में पानी भर गया, जिसमें कई लोग फंस गए। इसी दौरान पानी में फंसने के कारण एक युवती की मौत हो गई। मृतक अपने परिवार के साथ बेंगलुरु घूमने आई थी।

परिवार के साथ घूमने आई थी

पुलिस के मुताबिक, मृतका का नाम भानुरेखा है, वह आंध प्रदेश के विजयवाड़ा की रहने वाली है। भानूरेखा इन्फोसिस कंपनी में काम करती है। रविवार को परिवार के साथ वह बेंगलुरु घूमने आई थी। परिवार ने बेंगलुरु घूमने के लिए किराए पर कार ली थी। बारिश के कारण के.आर सर्कल अंडरपास के अधिक पानी भरा हुआ था। वहां लगे बेरिकेडिंग भी पानी गिर गया था और पानी में डूब चुका था। कार के ड्राइवर ने लापरवाही की और गाड़ी अंडरपास से निकालने लगा। इसी दौरान बीच में कार पानी में पूरी तरह से डूब गई। 

लोगों ने भी बचाने की कोशिश

मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गाड़ी पानी में पूरी तरह से डूब चुकी। किसी तरह परिवार कार से बाहर निकला। कार से बाहर आते ही वह मदद के लिए चिल्लाने लगे। थोड़ी ही देर में उन्हें बचाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने रेस्क्यू टीम को कॉल किया। मदद आने से पहले लोगों ने अपने-अपने तरीके से उन्हें बचाने की कोशिश की थी। किसी ने रस्सी फेंकी तो किसी ने पानी में साड़ी फेंक कर उन्हें बचाने की कोशिश की। लेकिन कोशिशें नाकाम रहीं। बारिश और ओलावृष्टि लगातार हो ही रही थी।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया
थोड़ी देर में रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम के तैराकों ने परिवार के दो लोगों को सबसे पहले बाहर निकाला। वहीं कुछ लोगों को सीढ़ियों के जरिए पानी से बाहर निकाला। के.आर सर्कल में ही एक ऑटो और एक महिला भी फंस गई थी, जिन्हें भी रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाल लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को सैंट मराथा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने भानुरेखा को मृत घोषित कर दिया। हालांकि, परिवार ने आरोप लगाया है कि जब भानुरेखा को अस्पताल लेकर आए थे, तब वह जीवित थी, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे देखा तक नहीं, जिस वजह से बेटी ने दम तोड़ दिया।

बता दें, घटना की जानकारी मिलते ही सीएम सिद्धारमैया भी पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिवार को पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने का एलान किया है। साथ ही उन्होंने मृतकों के मुफ्त इलाज की भी घोषणा की है।

हर बार होता है जलभराव

बाढ़ के कारण, शहर के मैजेस्टिक के पास एक अंडरपास में भी कई गाड़ियां फंसी रहीं। उन्हें भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। शहर में बेमौसम हुई तेज बारिश के कारण घरों में पानी भर गया। कई पेड़ भी क्षतिग्रस्त हो गए। मल्लेश्वरम और राजाजी नगर जैसे पॉश इलाकों में भी जलभराव हो गया। श्रीरामपुरम, केंगेरी, मैसूर रोड सहित कई इलाके भी जलभराव में रहे। पेड़ गिरने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो गई। लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि हर बारिश में ऐसा ही होता है। हमेशा जलभराव हो जाता है, सरकार इसके लिए कभी भी कुछ नहीं करतीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here