भदोही: टक्कर के बाद सड़क पर गिरे बाइक सवार, कार ने कुचला

भदोही के औराई बाजार में हाईवे के सर्विस लेन पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में सड़क पर गिरे बाइक सवारों को पीछे आ रही कार ने कुचल दिया।  ग्राम पंचायत अधिकारी समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा गुरुवार रात हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया।

औराई कोतवाली क्षेत्र के एक निजी चिकित्सालय के सामने गुरुवार देर रात सर्विस लेन पर पोखरा वार्ड सात खमरिया निवासी वकील अहमद (43 ) गुरुवार रात वाराणसी से अपने घर लौट रहे थे। औराई बाजार में हाईवे के सर्विस लेन पर कोतवाली क्षेत्र के ही कोईलरा निवासी मनोज कुमार बिंद  (53) की बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई।

मनोज कुमार बिंद मिर्जापुर जिले के मझवां ब्लाक में सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं। बाइकों की टक्कर से दोनों सड़क पर  गिर गए। उसी समय एक चार पहिया वाहन चालक अपनी गाड़ी को बैक कर रहा था। उसने ध्यान नहीं दिया और वाहन घायलों के ऊपर चढ़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई पहुंचाया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।मृतक वकील अहमद के भाई मुस्ताक ने औराई कोतवाली में लापरवाही पूर्वक चार पहिया वाहन चलाने वाले चालक और गाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चार पहिया वाहन भागने में सफल रहा। घटना की खबर मिलते ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

चंदौली में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को कुचला, चाचा-भतीजे की मौत

चंदौली के विशुनपुरा गांव के समीप गुरुवार रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार विशनपुर गांव निवासी चाचा-भतीजे की मौत हो गई। विशुनपुरा गांव निवासी 20 वर्षीय भोला राजभर रिश्ते में लगने वाले  चाचा जितेंद्र राजभर (40) को लेकर बाइक से कहीं जाने के लिए निकला। गांव से बाहर मुख्य सड़क पर आते ही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइको को चपेट में ले लिया और फरार हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here