‘हमारा खून कायर, तानाशाह के सामने नहीं झुकेगा’: प्रियंका

सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है। एक तरफ बीजेपी इसका बचाव करती दिख रही है वहीं, कांग्रेस लगातार हमले पर हमले कर रही है। इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाई राहुल गांधी का बचाव किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए प्रियंका गांधी ने भारत के लोकतंत्र को ”खत्म करने” की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी, आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही और मीर जाफर कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी के पिता कौन हैं।

प्रियंका गांधी ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के रीति-रिवाज के अनुसार, एक बेटा अपने पिता की मृत्यु के बाद अपने परिवार की परंपराओं को जीवित रखते हुए पगड़ी पहनता है। लेकिन आपने संसद में पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समुदाय का अपमान किया और पूछा कि उन्होंने नेहरू उपनाम क्यों नहीं रखा। लेकिन किसी जज ने आपको दोषी नहीं ठहराया। आप संसद से अयोग्य नहीं हुए। राहुल ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाए, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर सवाल उठाए. क्या आपका दोस्त गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठने पर आप चौंक गए?

प्रियंका गांधी ने कहा कि आप मेरे परिवार को वंशवादी कहते हैं। लेकिन इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा है, जिसे आप खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। इस परिवार ने भारत के लोगों की आवाज उठाई और पीढ़ियों तक सच्चाई के लिए लड़ाई लड़ी। हमारी रगों में दौड़ने वाले खून की एक विशेषता है – आप जैसे कायर, सत्ता के भूखे तानाशाह के सामने न कभी झुका है और न कभी झुकेगा। आप जो चाहें करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here