भारत बंद: हनुमानगढ़ में बंद के दौरान किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ी

किसान संगठनों के भारत बंद के आह्वान के चलते प्रदेश में पंजाब और हरियाणा से लगने वाली सीमाओं को सील कर दिया गया है। सीमावर्ती तीनों जिलों गंगानगर, अनूपगढ़ और हनुमानगढ़ में मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई हैं। श्रीगंगानगर में साधुवाली को छोड़कर बाकी इलाके में किसान इकट्ठे नहीं हैं। साधुवाली में करीब 200 किसानों के इकट्ठा होने की उम्मीद है। तीनों जिलों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

हनुमानगढ़ में बंद के दौरान किसानों ने पीएम मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम का विरोध करने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ दी। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, इससे एक किसान के सिर में चोट लग गई।

21 को दिल्ली कूच करेंगे किसान

किसान महापंचायत की ओर से शुक्रवार को बूंदी में किसान संगठनों की बुलाई बैठक में निर्णय लिया गया है कि 21 तारीख को राजस्थान से किसान ट्रैक्टर के जरिए दिल्ली कूच करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया कि पहले किसान जयपुर पहुंचेंगे यहां सीएम से मिलेंगे और उन्हें भी अपने साथ दिल्ली चलने का न्योता देंगे। उन्होंने कहा कि एमएसपी को लेकर सभी किसान एकजुट हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here