भारत बंद का मुजफ्फरनगर में नहीं पड़ा कोई प्रभाव

मुजफ्फरनगर। अग्निपथ को लेकर देश में जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है। जिसके चलते सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया गया था।  उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में भारत बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला। यहाँ आज सुबह से ही नगर के सभी बाज़ार रोज़ाना की तरह खुले रहे। लेकिन सुरक्षा की द्रष्टि जिला प्रशासन ने जनपद में जगह जगह पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया गया था फिर चाहे वह नगर के व्यस्तम बाजार हो या फिर रेलवे स्टेशन, बस अड्डे सभी जगहों पर आलाधिकारी लगातार सड़कों पर उतर कर गश्त करते नज़र आये। वहीं व्यापारी भी अग्निपथ का समर्थन करते दिखाई दिए। व्यापारियों की माने तो सरकार की अग्निपथ योजना एक अच्छी योजना है जिसका वह समर्थन करते है लेकिन हिंसा करना अराजकतत्वों का काम है। अग्निपथ से युवाओं को रोज़गार भी मिलेगा और देश की प्रगति भी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here