भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन, पीएम मोदी ने किये अंतिम दर्शन

मुंबई। महान गायिका लता मंगेशकर रविवार की शाम पंचतत्व में विलीन हो गईं। 92 वर्षीय लता मंगेशकर को उनके भतीजे आदित्य ने मुखाग्नि दी। पूरा देश ने भारी मन से लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। लता मंगेशकर का मुंबई के कैंडी अस्पताल में सुबह निधन हो गया। लता मंगेशकर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं और उन्हें बीमारी के मामूली लक्षण थे। उन्हें 8 जनवरी को ब्रीच अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर प्रतीत समदानी और उनकी टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था।

प्रधानमंत्री समेत तमाम लोगों ने दी श्रद्धांजलि अंतिम दर्शन

लता मंगेशकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, सचिन तेंदुलकर, अभिनेता अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, गीतकार जावेद अख्तर, शाहरुख खान समेत तमाम लोगों ने श्रद्धांजलि दी। लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here