राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक, गाड़ी में सवार कपल ने की घुसने की कोशिश

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में सबसे ज्यादा सुरक्षित स्थान माने जाने वाले राष्ट्रपति भवन (President House) की सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला सामने आया है. जहां सुरक्षा में सेंध लगाते हुए मंगलवार की देर रात नशे में धुत एक दंपती ने राष्ट्रपति भवन में घुसने का प्रयास किया था. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी दंपति राष्ट्रपति भवन के एक एंट्री गेट में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे. ऐसे में उन्हें काफी देर बाद गिरफ्तार किया गया.

दरअसल, दिल्ली पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दो व्यक्तियों (एक पुरुष, एक महिला) ने शराब के नशे में जबरन राष्ट्रपति भवन में प्रवेश करने का प्रयास किया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी दंपत्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.

दो दिन पहले रात में हुई घटना

 सूत्रों के मुताबिक ये घटना दो दिन पहले हुई, उस समय हुई जब एक लड़का और एक लड़की रात के समय गाड़ी से राष्ट्रपति भवन के एंट्रेंस गेट पर पहुंचे और अंदर घुसने की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया. काफी देर पूछताछ करने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि अभी ये साफतौर पर नहीं कहा जा सकता है कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोग गलती से राष्ट्रपति भवन में घुसे या जानबूझकर. हालांकि इसको लेकर दिल्ली पुलिस की जांच-पड़ताल अभी जारी है.

बीते 4 साल में राष्ट्रपति की सुरक्षा पर हुए 150 करोड़ रुपए खर्च

बता दें कि बीते साल 2017 में RTI कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने राष्ट्रपति की सुरक्षा से जुड़ा एक आरटीआई फाइल किया था. इसके जवाब में डीसीपी ऑफिस की ओर से बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में राष्ट्रपति के सुरक्षा बलों के वेतन पर 38.17 करोड़ रुपये खर्च हुए. इसी तरह 2015-16 में 41.77 करोड़ रुपए, 2016-17 में 48.35 करोड़ रुपए और 2017-18 में 27.11 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसके अलावा 4साल में सुरक्षा बलों को दी गई गाड़ियों के रखरखाव और मरम्मत पर भी 64.9 लाख रुपए का खर्च आया है. इसमें 2014-15 के 15.5 लाख रुपए 2015-16 में 20 लाख रुपए, 2016-17 में 21.8 लाख रुपए और 2017-18 में 7.5 लाख रुपए का खर्च शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here