कुढ़नी उपचुनाव में खिला कमल, बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता जीते

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता ने जेडीयू के मनोज कुशवाहा को करीब 3600 वोटों से मात दी है। हालांकि, औपचारिक ऐलान अभी बाकी है। पहले चार राउंड तक बीजेपी आगे चल रही थी। पांचवें राउंड में जेडीयू आगे निकल गई, पर छठे राउंड में बीजेपी ने दोबारा उसे पछाड़ दिया। इसके बाद 9वें राउंड में महागठबंधन फिर आगे हो गया। कुढ़नी में कुल 13 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। महागठबंधन की ओर से जेडीयू के मनोज कुशवाहा मैदान में रहे। उनका मुकाबला बीजेपी के केदार गुप्ता से हुआ। मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के उम्मीदवार नीलाभ कुमार भी तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने करीब 8800 वोट हासिल किए हैं। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रत्याशी मुर्तजा अंसारी चौथे नंबर पर चल रहे हैं। कुढ़नी में NOTA को भी अब तक 4 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here