बिहार: पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में मिले 4 जिंदा बम

चैती दुर्गा और माहे रमजान को लेकर दोनों समुदायों के बीच खुशी का माहौल था। सभी लोग पूजा पाठ में लीन थे।शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे सीटीएस परिसर के अंदर दो बम दिखा।जांच के क्रम में करीब 50 मीटर की दूरी पर फिर दो बम मिला।चारो बम सुतली नुमा ही है। बम मिलने की सूचना से पूरे इलाके में दहशत व्याप्त हो गया है।

स्थानीय लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। सूचना पर नाथनगर इंस्पेक्टर मु. सज्जाद हुसैन जांच के लिए पहुंचे। सीटीएस में पदस्थापित डीएसपी,इंस्पेक्टर,दरोगा सहित अन्य पुलिस कर्मी पूरे कैंपस को खंगालने में जुटे हैं। आशंका जताई जा रही है कि झाड़ी में कहीं और बम ना हो। बम मिलने को लेकर सीटीएस परिसर में भी अफरा-तफरी का माहौल है। फिलहाल पूरा महकमा जांच में जुटा हुआ है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सबसे पहले बम को सिलाटर हाउस के एक चाय दुकानदार ने देखा और इसकी तुरन्त सूचना स्थानीय बुद्धिजीवी लोगों को दी। बम स्कवाउड व वरीय पुलिस पदाधिकारी को भी इसकी सूचना दे दी गई।हालांकि अब तक कोई वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे है। 

नाथनगर इलाके में लगातार बम मिलने से लोग दहशत में हैं। चार द‍िन पूर्व एक खंडहर में दो बम मिले थे। अब सीटीएस कैंपस में चार बम मिले हैं। जबक‍ि पिछले महीने काजवलीचक में बम धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई थी। यहां पर पिछले 20 सालों से अवैध रूप से पटाखे तैयार किए जा रहे थे। इसके बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। गुरुवार की सुबह सीटीएस परिसर में बम मिलने की सूचना के बाद दोपहर एक बजे डीआइजी सुजीत कुमार भी मौके पर पहुंच गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here