बिहार: भागलपुर में एटीएम में लगी आग, 1.11 लाख जले

लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछीपुर चौक स्थित स्टेट बैंक के एटीएम को काटकर शातिरों ने पैसे निकालने का प्रयास किया। इस दौरान एटीएम में आग लग गई और एक लाख 11 हजार रुपए जल कर राख हो गए। एटीएम में 23 लाख 51 हजार 700 रुपए थे। घटना शनिवार की रात करीब 2:30 बजे की है।

बैंक के जोनल अधिकारी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि एटीएम में गार्ड नहीं है। लेकिन ई-सेंसर लगा हुआ है, जिसके माध्यम से मुंबई कार्यालय को एटीएम में गड़बड़ी की सूचना मिली। इसके बाद इशाकचक पुलिस को इसकी सूचना दी गई। फिर इशाकचक ने लोदीपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

साथ ही मौके पर दोनों थाने की पुलिस पहुंची। लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही दो अपराधी भाग गए। जबकि एक को पुलिस ने दबोच लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि गैस कटर से एटीएम को काटा जा रहा था। ऊपर वाले चदरे को काटा जा चुका था। चदरा गर्म होने से एटीएम में आग लग गई। उसी समय मुंबई कार्यालय को एटीएम में हलचल की जानकारी मिली।

हरियाणा का रहने वाला है गिरफ्तार आरोपी
सीसीटीवी में अपराधियों ने स्प्रे पेंट कर दिया था, ताकि घटना उसमें कैद न हो सके। बैंक के जोनल अधिकारी ने बताया कि अपराधी एमटीएम से पैसे नहीं निकाल सके, लेकिन एक लाख 11 हजार रुपए जल गए। मामले को लेकर वरीय पुलिस अधिकारी भी छानबीन कर रहे हैं। पुलिस को शक है कि इस घटना में अंतरराज्यीय गिरोह का हाथ है। पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। पकड़ा गया आरोपी हरियाणा का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस उसके नाम का खुलासा नहीं कर रही है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने कहा कि जांच चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here