मुजफ्फरनगर में महिला ​​​​​​​पहलवानों के समर्थन में निकला कैंडल मार्च

WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रही महिला पहलवानों के समर्थन में रविवार देर रात कैंडल मार्च निकाला गया। राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं ने बृजभूषण शरण के विरोध में जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि केंद्रीय सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बावजूद आरोपी को संरक्षण प्रदान कर रही है।

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ देश के पहलवान जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं। देश के लिए मेडल जीतने वाले कई महिला पहलवानों के आरोपों के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बृजभूषण शरण के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी की गिरफ्तारी न होने से आहत अंतरराष्ट्रीय भारतीय पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं। पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण शरण को अविलंब गिरफ्तार किया जाए।

4 दिन पहले सौरम की ऐतिहासिक चौपाल पर खाप चौधरियों ने पंचायत कर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन का निर्णय लिया था। रविवार को खाप चौधरियों ने जंतर-मंतर पहुंच कर धरना दे रही महिला पहलवानों को समर्थन दिया। रविवार देर रात राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी कार्यालय से महिला पहलवानों के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला। बृजभूषण शरण के विरोध में नारेबाजी करते हुए रालोद कार्यकर्ता महावीर चौक पर पहुंचे और उन्होंने केंद्रीय सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष कैप्टन केपी सिंह ने कहा कि तीन महीने से देश की गौरव पहलवान बेटियां आंदोलन कर रही हैं। लेकिन केंद्रीय सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है।

कैप्टन केपी सिंह ने कहा कि राजनीति करने का आरोप लगाया जा रहा है। लेकिन स्वास्थ्य लोकतंत्र की यही परंपरा है। विपक्ष अपना काम कर रहा है। सरकार अपनी ताकत का इस्तेमाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here