कांग्रेस नेता का विवादित ट्वीट, ‘गरीब बिहारी मुफ्त वैक्सीन के लालच में आ गए’

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए वोटों की गिनती जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक कोरोना संकट की वजह से वोटों की गिनती देर रात तक चलेगी।  खबर लिखे जाने  तक करीब 75 फीसदी वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। शाम 7 बजे तक एनडीए और महागठबंधन के बीच महामुकाबला देखा जा रहा है। इस बीच कांग्रेस की एक महिला नेता ने बिहार की जनता पर विवादित बयान दिया है।

बिहारियों तुम फिर झूमलों के चक्कर में आ गए … अगर 15 lakh नहीं तो कोविड वैक्सीन मुफ़्त तो माँगो … और मिल जाए तो हम भी बिहार आकर लगवा लेंगे!!#freeVaccineforvotes— Archana Dalmia (@ArchanaDalmia) November 10, 2020

महिला नेता का नाम अर्चना डालमिया बताया जा रहा है। वे कांग्रेस की शिकायत प्रकोष्ठ की अध्यक्ष हैं। उन्होंने वर्तमान बिहार चुनावों से संबंधित एक ट्वीट में  कहा कि बिहार के लोगों से दुर्भावनापूर्वक ‘फ्री COVID वैक्सीन’ की लालच में आ गए।  अर्चना डालमिया ने आगे लिखा, ‘बिहारियों तुम फिर झूमलों के चक्कर में आ गए। अगर 15 लाख नहीं तो कोविड वैक्सीन मुफ़्त तो मांगो और मिल जाए तो हम भी बिहार आकर लगवा लेंगे।’

आप विधायक ने पलटवार
अर्चना डालमिया के इस विवादास्पद ट्वीट के बाद आम आमदी पार्टी के विधायक ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है।दिल्ली की उत्तम नगर विधानसभा सीटे से आप विधायक नरेश बाल्यान ने कांग्रेस नेता को जवाब देते हुए कहा कि ऐसे ही नही कांग्रेस मिट्टी में मिल गई, भाषा देखिए इनकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here