बिहार: गंगा नदी में पलटी यात्रियों से भरी जीप, 9 शव मिले..कई लोगों के डूबने की आशंका

बिहार की राजधानी पटना में दानापुर के पास शुक्रवार (23 अप्रैल) सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पीपा पुल से गुजर रही सवारियों से भरी जीप गंगा नदी में गिर गई। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से अब तक नौ शव नदी से निकाले जा चुके हैं। वहीं, 7-8 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के करीब दो से ढाई घंटे बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा। इसके बाद गोताखोरों ने गाड़ी ढूंढी, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। 

हादसे की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय सांसद रामकृपाल यादव और दानापुर के विधायक रीतलाल यादव भी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि गाड़ी में बच्चे और महिलाएं सहित काफी लोग सवार थे। दो लोग गाड़ी की छत पर भी बैठे थे, जिन्होंने कूदकर अपनी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि पुल से गुजरती पिकअप वैन अचानक गंगा में गिर गई और तेज धार में बहकर एक साइड से दूसरी साइड चली गई। गंगा में डूबने वाले वाहन पर सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। 

हादसे की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय सांसद रामकृपाल यादव और दानापुर के विधायक रीतलाल यादव भी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि गाड़ी में बच्चे और महिलाएं सहित काफी लोग सवार थे। दो लोग गाड़ी की छत पर भी बैठे थे, जिन्होंने कूदकर अपनी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि पुल से गुजरती पिकअप वैन अचानक गंगा में गिर गई और तेज धार में बहकर एक साइड से दूसरी साइड चली गई। गंगा में डूबने वाले वाहन पर सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here