बिहार: बिहिया रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने टिकट काउंटर से लूटे तीन लाख रुपये

अग्निपथ स्कीम के विरोध में शुक्रवार की सुबह से ही बिहार के कई जिलों में विरोध शुरू हो गया है. यहां सबसे ज्यादा ट्रेनों को निशाना बनाया गया है. आरा-बक्सर रेलखंड पर भोजपुर जिले के बिहिया स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम कर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे है. आक्रोशित छात्रों ने यहां केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. प्रशासन ने भोजपुर के बिहिया नगर में धारा 144 लागू कर दिया है.

बिहिया में प्रदर्शनकारियों ने टिकट बुकिंग काउंटर को फूंक दिया और साथ ही साथ स्टोर रूम में भी आग लगा दी. उपद्रवीयों ने यहां फोन के तार तोड़ दिए साथ ही ट्रैक के दर्जनों कलैंप भी खोल दिए. यहां प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने लोगोंको भी पीटा. इस दौरान यहां पुलिस भी डर से दुबकी रही. प्रदर्शन की सूचना पर एसडीपीओ और एसडीओ भी मौके पर पहुंचे.

यहां प्रदर्शन के कारण आरा में विभूति एक्सप्रेस, शटल ओसाई में रुकी हुई है. इसके अलावा अन्य ट्रेनें भी जहां जहां-तहां खड़ी हैं. वहीं आरा-पटना मार्ग पर कुलहड़िया स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों भारी भीड़ देखने को मिली. डाउन लाइन में बिहिया से पूर्व बनाही या उसके आसपास के स्टेशनों पर ही सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है. साथ ही बिहिया टिकट काउंटर में भी आग लगा दी गई.

बिहिया में प्रदर्शनकारियों ने रेल ट्रैक का पॉइन्ट और चाभी भी खोल दिया है. स्टेशन मास्टर के अनुसार कम से कम 6 घंटे के बाद ही रेल यातायात शुरू हो पायेगा. इसके साथ ही यहां फोटो एवं वीडियो लेने वाले कई लोगों का फोन भी तोड़ दिया गया है. साथ ही उनके साथ मारपीट भी की गई है.

उपद्रवियों ने आरा- बक्सर रेलखंड के बनाही स्टेशन पर भी उत्पात मचाया है. यहां बनाही स्टेशन क्रॉसिंग का गेट भी तोड़ दिया गया है. बनाही स्टेशन पर खड़ी बक्सर-फतुहा शटल ट्रेन में जमकर की तोड़फोड़ की और ट्रेन गॉर्ड की बोगी का शीशा भी तोड़ दिया.

कुल्हड़िया रेलवे स्टेशन पर भी आगजनी और प्रदर्शन की खबर मिली है. यहां आरा-पटना रेलमार्ग के कुल्हड़िया स्टेशन पर आरा-पटना मेमू ट्रेन में आग लगा दी गई है. प्रदर्शन की वजह से आरा-पटना मार्ग पर रेल सेवा भी बाधित हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here