भारत में कार से ज्यादा बाइक का इस्तेमाल होता है

वाहन खरीदने की बात जब भी आती है, तो हर युवा की पहली पसंद होती है बाइक। आजकल हर घर में बाइक मौजूद होगी। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये सुलभ है और इसके खर्चे भी कम हैं। यही वजह है कि भारत में कार से ज्यादा बाइक का इस्तेमाल होता है। ऑफिस आने-जाने, रेसिंग, लॉन्ग ड्राइव या मनोरंजन, इन सभी काम के लिए लोग बाइक खरीदना पसंद करते हैं। अगर आप बाइक खरीदने की सोच रहे हैं और आपके पास पैसे की कमी तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बाइक खरीदने के लिए आप लोन ले सकते हैं। आजकल बाइक कंपनियां भी अपने स्तर से फाइनेंस की व्यवस्था करती हैं। वहीं अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो जिस बैंक में आपका अकाउंट है वहां से आसानी आपको लोन मिल जाएगा। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं बाइक लोन लेने का तरीका और इसके लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी… 

बाइक लोन के लिए आवेदन का तरीका

  • लोन लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए। ज्यादातर बाइक की कीमत का 85 फीसदी तक लोन मिलता है। वहीं कुछ जगहों पर बाइक की कीमत का 95 फीसदी लोन मिल सकता है। इसके बाद बाइक लोन आपको न्यूनतम 12 महीने और अधिकतम 60 महीनों में चुकाना होता है।

बाइक लोन के लिए आवेदन का तरीका

बाइक लोन के लिए आवेदन का तरीका 

  • बाइक लोन के लिए आप बैंक की वेबसाइट पर सीधे आवेदन कर सकते हैं। बैंक की वेबसाइट पर आपको जरूरी जानकारी देनी होगी, उसके बाद बैंक के रिप्रजेंटेटिव खुद ही कॉल करके लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। इसके अलावा आप बाइक डीलर से संपर्क कर सकते हैं, वहां भी आपको एक अच्छा ऑफर मिल सकता है।  
लोन

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत आईडी प्रूफ

  •  इसके लिए आप वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग कर सकते हैं। 

बाइक लोन के लिए आवेदन का तरीका

 एड्रेस प्रूफ

  •  ऊपर दिए गए आईडी प्रूफ के अलावा आप बिजली बिल, राशन कार्ड, टेलिफोन बिल, रेंटल अग्रीमेंट दे सकते हैं। साथ ही आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here