जीत के लिए भाजपा ने बनाया अधिकारियों पर दबाव: सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी

मुजफ्फरनगर। सपा-रालोद गठबंधन ने एग्जिट पोल को भाजपा प्रायोजित बताया है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि प्रदेश के अफसरों पर मानसिक प्रभाव बनाए रखने के लिए पीएम केयर फंड से चलने वाली नोएडा की कंपनियों ने एग्जिट पोल भाजपा के हिसाब से जारी किया। बंगाल, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश में एग्जिट पोल के उलट परिणाम आए थे।
सरकुलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में त्यागी ने कहा कि अफसरों पर मानसिक दबाव बनाने और भाजपा के हतोत्साहित कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए यह एग्जिट पोल जारी कराया गया। प्रदेश में सपा गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार आ रही है। रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने कहा कि सपा-रालोद का कार्यकर्ता जानता है उनकी सरकार आ रही है। उन्होंने कहा कि हमें प्रशासन से निष्पक्षता की उम्मीद है। जिला मुख्यालय पर इस दिन 50 हजार कार्यकर्ताओं के रहने की उम्मीद है।
पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता चुनाव के बाद से हतोत्साहित थे, एग्जिट पोल के माध्यम से इनमें दो दिन के लिए उत्साह भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा एक भी प्रत्याशी 45 प्रतिशत से कम वोट नहीं ले रहा है। इस दौरान गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान, सौरभ स्वरूप बंटी, अनिल कुमार के अलावा शिवान सैनी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, अलीम सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here