बुढ़ाना: जमीयत उलमा-ए-हिंद द्वारा बच्चों को मोबाइल से दूर रखने का आह्वान

मुजफ्फरनगर, बुढ़ाना। जमीयत उलमा-ए-हिंद के इजलास में सभी वक्ताओं ने बच्चों को मोबाइल गेम से दूर रखने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि मोबाइल के प्रयोग से बच्चों का पढ़ाई के प्रति रुझान कम होता जा रहा है। मोबाइल गेम बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित करते हैं। जमीयत के नगर अध्यक्ष हाफिज शेरदीन ने कहा कि अपने समाज को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक करें।
जमीयत उलमा-ए-हिंद शाखा बुढ़ाना के पदाधिकारियों व सदस्यों का विशेष इजलास हुआ। इजलास में बच्चों की पढ़ाई व उच्च शिक्षा को लेकर चर्चा हुई। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने बच्चों के भविष्य पर चिंता व्यक्त की। वक्ताओं ने कहा कि आज कल बच्चों में मोबाइल गेम के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है। यह चिंता का विषय है। मोबाइल गेम बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित करता है। उन्होंने समाज के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखें। उनकी उच्च शिक्षा पर ध्यान दें। बच्चों की शिक्षा को सर्वोपरी रखें। जमीयत के नगर अध्यक्ष हाफिज शेरदीन ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि समाज के युवक व युवतियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें। इजलास में संगठन की मजबूती पर भी बल दिया गया। जमीयत के जिला सचिव मौ. आरिफ कुरैशी ने शिक्षा जागरूकता अभियान चलाने का प्रस्ताव रखा। शिक्षा से समाज का उत्थान होता है। उन्होंने अभिभावकों को दीनी शिक्षा के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर अब्दुल जलील, अब्दुल गफ्फार, कादिर, मौ. हैदर, जमशैद, मुफ्ती यामीन, कारी नदीम व सलमान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here