लड़ते रहते हैं भाजपा विधायक, काम चाहिए तो आप को वोट दें: केजरीवाल

नयी दिल्ली। राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार दुर्गेश पाठक के समर्थन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोगों से विनती करने आया हूं जितने अंतर से पिछली बार जिताया था उससे ज्यादा अंतर से इस बार जिताना है। भाजपा को वोट देने का कोई फायदा नहीं है, वे कुछ काम नहीं करा सकते, वे 24 घंटे हमसे लड़ते रहते हैं। 

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि भाजपा को वोट देने से कोई फायदा नहीं है। भाजपा वाले हमसे 24 घंटे हमसे लड़ते रहते हैं तो अगर आपको लड़ने वाला विधायक चाहिए जो कोई काम न करे तो आप भाजपा को वोट देना। लेकिन अगर आपको काम करने वाला विधायक चाहिए तो झाड़ू पर बटन दबा देना और अगर लड़ाई झगड़ा करने वाला विधायक चाहिए तो कमल का बटन दबा देना।

लड़ते रहते हैं भाजपा विधायक

उन्होंने कहा कि जहां भी भाजपा के विधायक जीते हैं, सिर्फ़ लड़ते रहते हैं। मुझे लड़ना नहीं आता, सिर्फ़ काम करना आता है। आपके सारे काम करा दूंगा। राजेंद्र नगर के सारे कामों की गारंटी लेकर जा रहा हूं और जो मैं कहता हूं वो मैं करता हूं। सरकार भी हमारी है। काम करना हो तो हमको वोट दे देना। उन्होंने कहा कि झाड़ू का बटन इतनी बार दबाना की बटन ही ख़राब हो जाए।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि 2 साल पहले विधानसभा चुनाव में आप लोगों ने आम आदमी पार्टी का जमकर समर्थन किया था और हमें जमकर वोट दिया था। उसका मैं तहे दिन से शुक्रियाअदा करता हूं। पिछले 7 साल में दिल्ली में ख़ूब काम हुए हैं। आज पूरे देश के सामने दिल्ली वालों को ये कहने में फ़क्र होता है कि मैं दिल्ली वाला हूं। उन्होंने कहा कि 23 तारीख को चुनाव है। ऐसे में एक बार फिर से झाड़ू का बटन दबाकर हमको अपना प्यार और विश्वास देना। 

गौरतलब है कि राजेंद्र नगर सीट पर 23 जून को उपचुनाव होने जा रहा है और मतगणना 26 जून को होगी। इस सीट से पिछले दो बार से लगातार आम आदमी पार्टी जीत हासिल करती आ रही है और इस बार पार्टी ने दुर्गेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है। उपचुनाव के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here