किसानों के समर्थन में आए बीजेपी सांसद वरुण गांधी, बोले- हमें उनका दर्द समझने की जरूरत

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसान महापंचायत का आयोजन हो रहा है. इस बीच प्रदर्शनकारी किसानों को बीजेपी सांसद वरुण गांधी का साथ मिला है. वरुण गांधी ने महापंचायत का वीडियो शेयर करते हुए किसानों का दर्द समझने की अपील की है.

वरुण गांधी ने ट्वीट में लिखा, ‘मुजफ्फरनगर में आज लाखों किसान विरोध प्रदर्शन करने जुटे हैं. वे हमारा ही खून है. हमें उनके साथ फिर से सम्मानपूर्वक रवैया अपनाते हुए बातचीत करने की जरूरत है. उनका दर्द समझने की जरूरत है. उनका नजरिया समझें और जमीन तक पहुंचने के लिए उनके साथ काम करें.’

वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत किसान महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए मुजफ्फरनगर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा, “ये महापंचायत पूरे देश में होगा. हमें देश बिकने से बचाना है. हमारी मांग रहेगी कि देश, किसान, व्यापार और युवा बचे.” 

बता दें, केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में अलग-अलग राज्यों के किसान मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में एकत्र हुए हैं. अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस आयोजन को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ‘किसान महापंचायत’ का आयोजन संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे विभिन्न राज्यों में फैले 300 किसान संगठनों के किसान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं. संगठनों के झंडे और अलग-अलग रंग की टोपी पहने किसान बसों, कारों और ट्रैक्टरों के जरिए यहां पहुंचते देखे गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here