वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री, समीक्षा बैठक के बाद प्रबुद्ध जनों से करेंगे संवाद

वाराणसी।  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे, उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन मैदान में बने अस्थाई हेलीपैड पर उतरा। मैदान में मुख्यमंत्री का स्वागत राज्य मंत्रियों और विधायकों के साथ अफसरों ने किया।

यहां से मुख्यमंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच वाहनों के काफिले में सर्किट हाउस पहुंचे। सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम के बाद मुख्यमंत्री अफसरों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था के साथ कोविड से बचाव की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे। यहां से एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री कमच्छा स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के चाणक्य सभागार में भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। देर शाम काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ ही मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण कार्य का प्रगति देखेंगे। शहर में मुख्यमंत्री के प्रवास को देख उनके आने-जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है।

सर्किट हाउस से गोलघर कचहरी चौराहा, दैत्राबीर तिराहा, अंबेडकर चौराहा, आशियाना तिराहा, मिंट हाउस, इंडिया होटल, चौकाघाट चौराहा, तेलियाबाग तिराहा, मरी माई तिराहा, मलदहिया चौराहा, साजन तिराहा, सिगरा चौराहा, रथयात्रा चौराहा, नीमाबाई तिराहा, कमच्छा तिराहा, खोजवां क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात है। चौकाघाट, सिगरा और अन्य जगहों पर सड़क मरम्मत के साथ साफ-सफाई पर भी अफसरों ने खासा ध्यान दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here