भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भरतपुर में, नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का किया उद्घाटन

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य का दौरा किया था। आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान के दौरे पर हैं। नड्डा ने भरतपुर में नए भाजपा जिला कार्यालयों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि ये जो कार्यालय है, इसको हम ऑफिस नहीं कहते हैं… इसको हम कार्यालय कहते हैं क्योंकि ऑफिस सुबह 10 बजे खुलकर शाम 5 बजे बंद हो जाता है। जबकि कार्यालय 24 घंटे, सातों दिन चलता ही रहता है, कभी बंद नहीं होता। 

राजनीति का एक नया आयाम शुरू किया

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम लोगों ने राजनीति का एक नया आयाम शुरू किया। देशभर की सारी पार्टियों के लिए परिवार ही उनकी पार्टी बन गई थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है, जहां ‘पार्टी ही परिवार’ है। उन्होंने कहा कि भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जिसने वंशवाद को खत्म कर ‘रिपोर्ट कार्ड’ की राजनीति को शुरू किया। वोट बैंक की राजनीति को खत्म कर विकासवाद की राजनीति को आगे बढ़ाया है। उन्होंने लोगों से साफ तौर पर कहा कि हम बड़े भाग्यशाली हैं कि हम ऐसी पार्टी से संबंध रखते हैं जिसके लिए पार्टी ही परिवार है। 

ये ‘संस्कार केंद्र’ है

नड्डा ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज यहां दो कार्यालयों का उद्घाटन और एक कार्यालय का शिलान्यास करने का मौका मिला। इसके साथ-साथ आज 15 कार्यालय भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान में समर्पित हो चुके हैं और 5 कार्यालय अगले 6 महीने से साल भर के अंदर बनकर कर समर्पित होंगे। उन्होंने कहा कि ये जो कार्यालय है, इसको हम ऑफिस नहीं कहते हैं… इसको हम कार्यालय कहते हैं क्योंकि ऑफिस सुबह 10 बजे खुलकर शाम 5 बजे बंद हो जाता है। जबकि कार्यालय 24 घंटे, सातों दिन चलता ही रहता है, कभी बंद नहीं होता। ये ‘संस्कार केंद्र’ है, यहां हमें संस्कार मिलते हैं कि पार्टी को आगे कैसे बढ़ाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here