सहारनपुर: भीम आर्मी प्रमुख का हाल जानने अस्पताल पहुंचे बजरंग पूनिया व साक्षी मलिक

सहारनपुर में भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर हमले की घटना में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि हमले में शामिल कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं अस्पताल में चंद्रशेखर का हाल जानने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। गुरुवार दोपहर पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने उनसे मुलाकात की और कुशलक्षेम पूछा।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि चंद्रशेखर पर हमले की घटना में हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों को लगाया गया है। पुलिस को  कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। वहीं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर की हालत सामान्य है। वह अभी जिला चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती हैं।

Attack On Chandrashekhar Azad: Bajrang Punia-Sakshi Malik reached hospital to know health, told condemnable

बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी पहुंची अस्पताल, घटना को बताया निंदनीय
चंद्रशेखर पर हमले को लेकर मीडिया कर्मियों से बजरंग पूनिया ने बातचीत में घटना को निंदनीय बताया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। कुछ देर बाद पहलवान साक्षी मलिक भी जिला अस्पताल पहुंच गईं। हालांकि उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत नहीं की, वह सीधे आईसीयू में गईं और चंद्रशेखर का हालचाल जाना। सहारनपुर और विभिन्न दलों के राजनीतिक हस्तियां अस्पताल पहुंच रही हैं।

Attack On Chandrashekhar Azad: Bajrang Punia-Sakshi Malik reached hospital to know health, told condemnable

भाजपाइयों ने जाना चंद्रशेखर का हाल-चाल 
जिला अस्पताल में भर्ती आजाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर से मिलने के लिए भाजपा के महापौर डॉ. अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, कोषाध्यक्ष नरेश सहित अन्य पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे।

उन्होंने चंदशेखर से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार मामले को लेकर गंभीर है। आरोपी किसी सूरत में भी पुलिस से नहीं बच पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here