भाजपा ने कहा- कांग्रेस ने पंजाब में दलित सीएम बनाकर दलित वोट लूटने की साजिश रची

चंडीगढ़। पंजाब की राजनीति में पिछले कुछ महीनों से हो रही उठापटक आखिरकार चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम बनने के साथ थम गई है। कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से इस्तीफा लेकर चन्नी को सीएम बनाया है। चन्नी पंजाब में कांग्रेस का दलित चेहरा हैं। ऐसे में बीजेपी ने कांग्रेस पर दलित वोट बैंक के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया है। पंजाब बीजेपी के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा है कि कांग्रेस ने दलित चेहरे को सीएम बनाकर दलित वोट बैंक को लूटने की एक खतरनाक साजिश रची है, जनता को इस साजिश के बारे में जानना होगा।

दुष्यंत गौतम ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह कांग्रेस की पुरानी आदत है। उन्हें लगता है कि सिर्फ 3-4 महीने के लिए ऐसा सीएम नियुक्त करने से वे दलितों का पूरा वोट बैंक हासिल कर लेंगे, ये सिर्फ दिखावा है कि कांग्रेस पार्टी दलितों के बारे में सोचती है। उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस पहले भी ऐसा कर चुकी है। उन्हें दलितों के वोट मिलते हैं, लेकिन वे शासन के लिए अपने नेताओं को रखते हैं। जब दलितों का सम्मान करने की बात आती है, तो उनका अपमान किया जाता है और उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया जाता है। डॉ बीआर अंबेडकर के मामले में ऐसा ही हुआ था।’

आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद कई नामों की चर्चा थी, लेकिन कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया। सोमवार को चरणजीत चन्नी ने सीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला। इस दौरान नवजोत सिद्धू भी उनके साथ मौजूद थे।

सिद्धू, जाखड़ और रंधावा को पछाड़ आगे निकले चन्नी

आपको बता दें कि रविवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद सिद्धू, जाखड़ और सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम को लेकर जबरदस्त चर्चा चल रह थी, लेकिन कैप्टन के सिद्धू को लेकर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस हाईकमान ने कहीं ना कहीं किसी और नाम पर विचार किया और तब जाकर चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर सहमति बनी। सोमवार को चन्नी ने सीएम पद की शपथ ले ली और इसी के साथ वो पंजाब के पहले दलित सीएम बन गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here