भाजपा संविधान में बदलाव करने के लिए चाहती है 400 से अधिक सीट: शरद पवार

पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संविधान में बदलाव करने के लिए लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतना चाहती है। पुणे की सासवड तहसील में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि इस साल का आम चुनाव पहले के चुनावों से अलग है क्योंकि यह तय करेगा कि देश किस तरीके से काम करेगा। सासवड तहसील, बारामती लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। 

पवार ने कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) जेल में हैं। वे (भाजपा) तानाशाही के पथ पर बढ़ रहे हैं और लोकतंत्र को नष्ट कर रहे हैं। इसलिए, हमारे राष्ट्र को बचाने के लिए हमें उन्हें शिकस्त देने की जरूरत है।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘देश में लोकतांत्रिक तरीके से शासन किया जाना चाहिए, लेकिन हम चिंतित हैं। वे (भाजपा) संविधान में बदलावों के लिए 400 से अधिक सीट चाहते हैं।’’ 

राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने पार्टी प्रमुख शरद पवार की बेटी एवं मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले को बारामती से उम्मीदवार बनाया है। वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैं जहां कहीं जाता हूं ‘तुरहा बजाता व्यक्ति’ चिह्न देखता हूं। सुप्रिया सुले को वोट दें और उन्हें भारी मतों के अंतर से विजयी बनाएं। हम विकास और लोगों का कल्याण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here