‘‘दिव्य काशी-भव्य काशी‘ कार्यक्रम वाराणसी के साथ दिल्ली में भी होगा

प्रधानमंत्री के ‘‘दिव्य काशी-भव्य काशी‘‘ कार्यक्रम को लेकर प्रदेश भाजपा ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इस समारोह को दिल्ली में भी भव्य तरीके से मनाया जाएगा। दिल्ली में इससे संबंधित कई कार्यक्रम भाजपा आयोजित करेगी। भाजपा कार्यकर्ता प्रभातफेरी निकालने के साथ दिल्ली के मंदिरों की सफाई करेंगे। 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा ‘दिव्य काशी-भव्य काशी’ के अंतर्गत विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर का लोकार्पण 13 दिसंबर को किया जाएगा। जिसका सीधा प्रसारण लोग देख सकेंगे। इसके लिए प्रदेश भाजपा 295 अलग-अलग स्थानों पर बड़े स्क्रीन लगाएगी। साथ ही सभी जिले के पार्टी कार्यालयों में इस कार्यक्रम को देखने के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। इसके पूर्व 9 दिसंबर को प्रत्येक वार्ड में भाजपा कार्यकर्ताओं प्रभात फेरियां निकालेंगे। 

मीडिया से बातचीत में आदेश गुप्ता ने यह भी कहा कि मां गंगा किनारे बसी नगरी काशी सबसे प्राचीनतम नगरी में से एक हैं जिसका महत्व और व्याख्या हमारे पुराणों और वेदों में भी है। ऐसी काशी नगरी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं आया नहीं हूं मुझे मां गंगा ने बुलाया है और उस काशी नगरी को और भव्य एवं सुंदर बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री ने लिया था, आज वह पूरा होने जा रहा है। इस धार्मिक कार्य के लिए प्रधानमंत्री को दिल्ली के साधु-संत, समाज के प्रबुद्धजन समाज सेवी, आरडब्ल्यूए एवं व्यापारियों द्वारा अभिनंदन पत्र देने की भी तैयारी की जा रही है। 

प्रेसवार्ता में प्रदेश महामंत्री एवं कार्यक्रम के संयोजक कुलजीत सिंह चहल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी, प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल एवं प्रदेश प्रवक्ता आदित्य झा उपस्थित थे। वक्ताओं ने कहा कि लोकार्पण कार्यक्रम में दिल्ली से लगभग 500 से अधिक संख्या में साधु, संत और प्रबुद्ध जन और समाज के प्रमुख लोग शामिल होंगे। 10, 11 व 12 दिसंबर को प्रदेश के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here