बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार बोले- बंगाल में तालिबानी शासन चल रहा है

कोलकाता: बीजेपी की पश्चिम बंगाल यूनिट के नवनियुक्त अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने मंगलवार को ‘राज्य के तालिबानीकरण’ से लड़ने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि पार्टी अपनी गलतियां सुधारेगी और आने वाले दिनों में विजयी बनकर उभरेगी. बीते कुछ महीनों में लोगों के बीजेपी छोड़कर जाने के मामलों को अधिक महत्व देने से इनकार करते हुए मजूमदार ने कहा कि जिन लोगों की पार्टी की विचारधारा और उसके उद्देश्य के लिए प्रतिबद्धता है वे पार्टी कभी भी नहीं छोड़ेंगे.

मजूमदार ने राज्य में पार्टी के मुख्यालय पर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘पार्टी नेतृत्व और मेरे पूर्ववर्तियों के सहयोग से, राज्य के तालिबानीकरण के खिलाफ मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगा. हमारे लिए, बीजेपी कार्यकर्ता ही हमारी वास्तविक संपत्ति हैं. यदि हमने कोई गलती की है तो हम उसे सुधारेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘जो लोग ऐसा सोचते हैं कि वे पार्टी छोड़कर उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं, वे गलत हैं. बीजेपी आने वाले दिनों में विजयी होकर उभरेगी. जिन लोगों की पार्टी की विचारधारा और उसके उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्धता है वे पार्टी कभी भी नहीं छोड़ेंगे.’

सुकांता मजूमदार अब बंगाल बीजेपी नए प्रदेश अध्यक्ष
बता दें, बीजेपी ने बालुरघाट से लोकसभा सदस्य सुकांता मजूमदार को पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई का नया अध्यक्ष बनाया है. पार्टी में अंदरुनी मतभेद और नेताओं के पाला बदलकर राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की ओर जाने की पृष्ठभूमि में पार्टी ने दिलीप घोष की जगह मजूमदार को दी है. पार्टी द्वारा जारी बयान के अनुसार, दिलीप घोष को बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष के रूप में घोष का कार्यकाल खत्म होने में अभी करीब सवा साल का वक्त बचा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here