उधमपुर में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों ने दम तोड़ा

जम्मू के उधमपुर जिले के शिवगढ़ धार इलाके में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. चॉपर में दो लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण यह दुर्घटना हुई है. इस घटना में पायलट और को-पायलट घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. आर्मी की तरफ से जारी बयान के बारे में बताया गया कि घायल पायलटों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया था जहां उनकी मौत हो गई.

घटना के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं, उससे पता चलता है कि हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों को गंभीर चोटें आई थीं. मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने रेस्क्यू किया. डीआईजी उधमपुर रियासी रेंज सुलेमान चौधरी ने कहा कि हमें जानकारी मिली कि हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. बचाव कार्य के लिए तुरंत पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया. उन्होंने बताया कि घने कोहरे के चलते हम स्पष्ट तौर पर यह नहीं कह सकते कि यह क्रैश लैंडिंग हैं या फिर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है.

इससे पहले आर्मी की तरफ से जारी बयान में बताया गया था कि आज पटनीटॉप एरिया में ट्रेनिंग के दौरान उधमपुर जिले के शिवगढ़ धार में  भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश (Crash Landed) हो गया. दो पायलट घायल हुए हैं और उन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है.

गौरतलब है कि इससे पहले बीते 3 अगस्त को एक आर्मी हेलीकाप्टर रंजीत सागर डैम लेक में क्रैश हो गया था. यह घटना जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुई थी जिसके बाद व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here