नवनीत राणा की MRI की तस्वीरे वायरल होने पर लीलावती अस्पताल को BMC का नोटिस

निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की मुंबई के लीलावती अस्पताल में एमआरआई प्रक्रिया के दौरान की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में बीएमसी के एच वेस्ट वार्ड ने लीलावती अस्पताल को नोटिस जारी किया है. गौरतलब है कि नियमों का उल्लंघन करने पर MRI के दौरान फोटो खींचने पर नोटिस जारी किया गया है. वहीं अब CCTV फुटेज और अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा हुई लापरवाही पर लीलावती अस्पताल को जवाब देना होगा.

बीते दिन मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर और शिवसेना एमएलसी मनीषा कायंडे ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में जाकर प्रबंधन से सवाल किया कि सांसद नवनीत राणा की एमआरआई प्रक्रिया से गुजरने के दौरान तस्वीरें और वीडियो कैसे ली गई और सोशल मीडिया पर कैसे सर्कुलेट की गई?

वहीं लीलावती अस्पताल के मुख्य कार्यकारी लेफ्टिनेंट जनरल डॉ रविशंकर ने सोमवार को कहा हमें रविवार को बीएमसी से नोटिस मिला और जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है. हम बयान एकत्र कर रहे हैं और एक समिति का गठन कर रहे हैं. हम निर्धारित समय सीमा से पहले जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि, “एमआरआई रात 10 बजे किया गया था, जब कंसल्टेंट (डॉक्टर) नहीं थे. इमेज को टेक्निशियन द्वारा कंस्लटेंट को भेजा गया था.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here