मुजफ्फरनगर के पावटी-खुर्द गांव के पूर्व प्रधान गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में दलित विरोधी मानसिकता एक बार फिर सामने आई है। पूर्व प्रधान और कुख्यात विक्की त्यागी के पिता ने गांव में मुनादी करवाते हुए आपत्तिजनक जातिगत टिप्पणी की। ढोल से मुनादी पीटकर गांव पावटी खुर्द के पूर्व प्रधान राजबीर का नाम लेकर ऐलान किया गया कि काेई भी दलित यदि उसकी डोल, समाधि और ट्यूबवेल पर दिखा, तो पांच हजार रुपए जुर्माना और 50 जूतों की सजा मिलेगी।

मुनादी पिटते ही गांव में बवाल मच गया। तत्काल हरकत में आई पुलिस ने मुनादी पीटने वाले कुवरपाल को हिरासत में ले लिया। इसके बाद मंगलवार की दोपहर में आरोपी राजबीर त्यागी को भी गिरफ्तार कर लिया।

SSP अभिषेक यादव ने बताया कि जनपद के थाना चरथावल गांव पावटी खुर्द में राजबीर नाम का एक व्यक्ति की ओर से गैर-कानूनी और आपत्तिजनक जातिगत टिप्पणी के साथ ही मारपीट की बात की गई है। उसमें उक्त व्यक्ति तथा उसके साथी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि इस मामले में एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर सोमवार की रात को ही आनन-फानन में दोनों आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुनादी पीटने वाले को भी रात में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही पूर्व प्रधान की तलाश में दबिश दी जा रही थी।

गांव पावटी खुर्द में रही है अपराधियों की सक्रियता

चरथावल थाना क्षेत्र का गांव पावटी खुर्द में अपराध की दुनिया का जाना-माना नाम रहे विक्की त्यागी की कई दशक तक दहशत रही है। विक्की त्यागी की साल 2016 में हत्या के बाद उसके गैंग की बागडोर पत्नी मीनू त्यागी ने संभाल ली थी। विक्की त्यागी के पिता तथा गांव पावटी के पूर्व प्रधान राजबीर सिंह मुकदमों की पैरवी में जुटे रहे। विक्की त्यागी के अपराध की दुनिया में कदम रखने से पहले ही परिवार के लोगों का अपराधियों से नाता रहा। थाना चरथावल प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here