बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने भारत में ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी कूपर एसई लॉन्च किया

BMW Group (बीएमडब्ल्यू ग्रुप) ने गुरुवार को भारत में ऑल-इलेक्ट्रिक Mini Cooper SE (मिनी कूपर एसई) लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 47.20 लाख रुपये तय की गई है। तीन दरवाजों वाली फुल इलेक्ट्रिक हैचबैक ब्रिटिश कार कंपनी की पहली ईवी के रूप में आती है। साथ ही, हाल ही में लॉन्च हुई BMW iX के बाद यह भारत में BMW ग्रुप की दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक कार है।

पहले बैच में सिर्फ 30 कार बिकेगी
 मिनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में CBU यूनिट के रूप में लाएगी। जिसकी वजह से यह हैचबैक सिंगल, फुल-लोडेड वैरिएंट में उपलब्ध है। पहले बैच में भारत के लिए सिर्फ 30 यूनिट्स आवंटित की गई थीं। जिसमें मिनी ने कहा था कि सभी यूनिट्स के लिए ग्राहकों ने पहले ही बात कर ली है। पहले बैच की डिलीवरी मार्च से शुरू होगी, जबकि अगले बैच की बुकिंग भी लगभग उसी समय शुरू की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here