कोरोना के कारण दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पर ब्रेक

कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पर ब्रेक लग गया है। बुजुर्गों को शुक्रवार को तमिलनाडु के वेलंकन्नी चर्च के लिए रवाना किया जाना था, लेकिन संक्रमण के बढ़ते हालात को देखते हुए ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।

दिल्ली सरकार के अनुसार, योजना के तहत 11 ट्रेनों की रवानगी होनी थी, जिन्हें निरस्त कर दिया गया है। तीर्थ यात्रा विकास समिति के अध्यक्ष कमल बंसल ने कहा कि 7 जनवरी को वेलंकन्नी जाने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। हालांकि, यह योजना फिलहाल के लिए स्थगित की गई है और स्थिति उपयुक्त होने पर फिर से शुरू किया जाएगा। ब्यूरो

38 हजार बुजुर्गों को मिला लाभ
इस योजना के तहत दिल्ली सरकार 15 मार्गों पर 60 साल व इससे अधिक उम्र के लोगों को तीर्थयात्रा पर भेजती है। सरकार प्रत्येक तीर्थयात्री की यात्राएं, आवास और अन्य खर्चों का भुगतान करती है, जो अपने साथ एक परिचारक भी ले जा सकते हैं। योजना पर सरकार ने 81.45 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। सरकार ने दिल्ली विधानसभा सत्र को बताया कि अब तक लगभग 38 हजार वरिष्ठ नागरिक इस योजना से लाभान्वित हुए हैं।

लाल किला, कुतुब मीनार समेत अन्य ऐतिहासिक पर्यटन स्थल बंद

दिल्ली समेत देशभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने अपने अधीनस्थ पर्यटन स्थलों को बंद करने का फैसला लिया है। इसमें भारतीय पुरातत्व विभाग के तहत आने वाले स्थल हैं।

अगले आदेश तक लाल किला, कुतुब मीनार समेत अन्य स्थल बंद रहेंगे। देशभर के इन सभी ऐतिहासिक स्थलों में राज्यों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तय दिशा-निर्देश लागू होंगे। ब्यूरो 

दो बाजार बंद

कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर पूर्वी दिल्ली के दो बाजारों को बंद करने का आदेश दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि नियमों की अनदेखी करने से कोरोना वायरस का प्रसार कई गुना जाएगा।

करावल नगर एसडीएम कार्यालय ने सोनिया विहार के पुश्ता नंबर 2 बाजार और करावल नगर स्थित मुकुंद विहार बाजार को 6 जनवरी की शाम 4 बजे से 7 जनवरी सुबह 10 बजे तक बंद किया है। यदि भीड़ नियंत्रित नहीं होती है तो अगले आदेश तक बंद कर दिया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि आवश्यक वस्तुओं और    सेवाओं से निपटने वाली दुकानों को छोड़कर अन्य सभी के लिए प्रतिबंध लागू होगा।

सप्ताहांत के कर्फ्यू सहित, कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के हिस्से के रूप में शहर में कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। दरअसल, बाजारों में इन दिनों भीड़ बेकाबू हो गई है। मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। सबसे अधिक भीड़ शराब की दुकानों पर लग रही है। इसी तरह सरोजिनी नगर, सदर बाजार, चांदनी चौक, लाजपत राय मार्केट, कमला नगर समेत अन्य बाजार में भी भीड़ में कोई कमी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here