ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर से मंगलवार, 10 जून 2025 को एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक स्कूल में हुई भीषण गोलीबारी में अब तक 11 लोगों की जान चली गई है, जिनमें एक छात्र भी शामिल है। इस हमले में कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
हमलावर छात्र होने की आशंका
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हमलावर खुद भी उसी स्कूल का छात्र था। उसने दो कक्षाओं में अंधाधुंध फायरिंग की और बाद में खुद को शौचालय में बंद कर लिया, जहां उसका शव बरामद किया गया। गोलीबारी के पीछे की मंशा अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में यह आशंका जताई जा रही है कि यह हमला संभवतः लंबे समय से हो रही बुलिंग (दुर्व्यवहार) का परिणाम हो सकता है।
स्थानीय मीडिया और पुलिस की जानकारी
रॉयटर्स के मुताबिक, ऑस्ट्रियाई स्टेट मीडिया और राष्ट्रीय प्रसारक ओआरएफ ने बताया है कि इस हमले में मृतकों के अलावा शिक्षक और छात्र समेत कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि यह घटना ड्रेयर्सचुएत्जेन्गासे नामक एक सड़क पर स्थित स्कूल में हुई। घटनास्थल पर तुरंत ऑपरेशन चलाया गया, स्कूल परिसर को खाली करवा कर सघन तलाशी ली गई है। पुलिस ने सभी छात्रों को सुरक्षित उनके माता-पिता को सौंप दिया है।
इलाज जारी, जांच में जुटी पुलिस
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। गौरतलब है कि यह भयावह घटना ग्राज में 20 जून 2015 को हुई गोलीबारी की वर्षगांठ से महज दस दिन पहले घटी है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।