दरभंगा: जिले के कमतौल थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में एक महिला के साथ छह युवकों द्वारा कथित गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस संबंध में कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि घटना के दौरान उसका वीडियो भी बनाया गया और थाने जाने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
घटना के वक्त पीड़िता को धमकाया गया
प्राथमिकी में महिला ने बताया कि 5 जून की रात लगभग आठ बजे वह घर से बाहर शौच के लिए निकली थी, तभी कुछ युवकों ने उसे जबरन पकड़ लिया और पास के आम के बगीचे में ले गए। वहां पहले से दो अन्य युवक लाठी और टॉर्च के साथ मौजूद थे। महिला ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और पिस्टल दिखाकर डराया गया, इसके बाद छह युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने पूरी वारदात का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी, साथ ही पुलिस में शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई।
प्राथमिकी में छह युवकों को बनाया गया आरोपी
9 जून को पीड़िता ने कमतौल थाना में किशन दास, उदित कुमार ठाकुर, राहुल सहनी, एक नाबालिग समेत कुल छह युवकों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके कपड़ों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
एसएसपी ने गठित की एसआईटी, चार गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। टीम में कमतौल सदर डीएसपी 2 ज्योति कुमारी, सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, कमतौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, तथा जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल को शामिल किया गया है।
एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने जानकारी दी कि शेष फरार आरोपियों की तलाश के लिए एफएसएल और तकनीकी टीमों की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों पर स्पीडी ट्रायल के तहत सख्त कार्रवाई कर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।