बीएसफ ने फिरोजपुर में पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया

पंजाब के फिरोजपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हाथ बड़ी सफलता लगी है। बीएसएफ जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंडरा रहे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। बीएसएफ और पुलिस के जवान इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं। इससे पहले बीएसएफ जवानों ने 17 अक्तूबर की रात करीब आठ बजे अमृतसर सेक्टर की चौकी कलाम डोगर के पास ड्रोन को मार गिराया था। अमृतसर में ही 14 अक्तूबर को भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित रमदास इलाके में बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में घुसे ड्रोन को मार गिराया था।

पाकिस्तान से कब-कब आए हथियार

  • तीन जनवरी 2020 को तरनतारन में ड्रोन के माध्यम भेजी एके-47 राइफल।
  • एक अक्तूबर 2019 को बीएसएफ और एसटीएफ ने तीन लोगों को एके-47 व कारतूस के साथ पकड़ा।
  • सितंबर व अक्तूबर 2019 में ममदोट क्षेत्र से पांच एके-47 राइफलें व गोला-बारूद पकड़ा था।
  • 13 सितंबर 2019 में अमृतसर से ट्रक में लदे हथियार पठानकोट में पकड़े, जिसमें छह एके-56 राइफल, दो एके-47 राइफल, छह मैगजीन व 180 कारतूस थीं।
  • छह अक्तूबर 2011 को खेमकरण स्थित बीओपी जेएन मोहम्मद के पास चीन की पिस्टल, दो मैगजीन व 14 कारतूस पकड़े।
  • 24 अक्तूबर 2011 में फाजिल्का के सीमांत गांव हस्ताकलां में तस्कर से दो पिस्तौल, तीन मैगजीन व 40 कारतूस के अलावा 58 किलो हेरोइन पकड़ी थी।
  • चार फरवरी 2012 में अमरकोट स्थित बीओपी पल्लोपत्ती से एक पिस्टल, एक मैगजीन व आठ कारतूस पकड़े।
  • 12 सितंबर 2020 में फिरोजपुर के ममदोट के अंतर्गत बीओपी न्यू गजनी वाला के पास फेंसिंग पार खेत में एक बैग मिला। बैग में एके-47 की तीन राइफलें, इसी राइफल की छह मैगजीन और 91 कारतूस, दो-एम की दो राइफलें, इस राइफल की चार मैगजीन और 57 कारतूस के अलावा दो पिस्तौल (चीन) और 20 कारतूस मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here